नमस्ते मित्रो आप सभी का हमारे ब्लॉग Hindi-English.net में स्वागत है. आज के “शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ कार्नर, स्कूल लोगिन, कार्मिक विवरण और इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी (Shala Darpan Staff Window Login, Registration, Internship and School Login Information)” आर्टिकल में हम शिक्षा के अनुरूप एक बहोत ही महत्वपूर्ण जानकरी प्राप्त करेंगे, जो आपको बहोत की उपयोगी साबित होगी।
आज भारत के सभी राज्य टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहे है और डिजिटलाइज़ेशन को अपना रहे है. इसी लिए शिक्षा क्षेत्र को अधिक गतिशील बनाने हेतु तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा शाला दर्पण पोर्टल (Shaala Darpan Portal) को शरू किया गया है.
यह पोर्टल के उपयोग से सभी स्टूडेंट अपने शाला से जुडी सभी उपयोगी जानकरी और अपडेट घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्यूटर में ऑनलाइन आसानी से प्राप्त कर सकते है. इसी की साथ सभी शिक्षक भी इसके उपयोग से अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन कर सकते है. अब आपको पता चल गया होगा की यह वेबसाइट कितनी महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़े- सब्जियों और फलों के नाम
शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ कार्नर, स्कूल लोगिन, कार्मिक विवरण और इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी (Shala Darpan Staff Window Login, Registration, Internship and School Login Information)
शायद आपको पता ही होगा की इस पोर्टल के माध्यम से सभी छात्र और शिक्षक उनके स्कूल से जुड़ी जानकारी और अपडेट घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया है और यह भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक महत्वपूर्ण भाग है.
मुख्यरूप से यह पोर्टल सरकारी स्कूलों की सहायता करने के लिए और छात्राओं के अभिभावक को स्कूल की सभी सूचनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करता है। इसके माध्यम से Shala Darpan Staff Window Login, Registration, Internship and School Login जैसी कही जरुरी जानकरी और अपडेट आसानी प्राप्त किये जा सकते है.
इस Article में आपको शाला दर्पण पोर्टल से अनुरूप विस्तृत जानकारी जैसे लॉगइन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन, पात्रता एवं उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश की विशेष जानकरी दियी गयी है. में आशा करता हु की आप इस Post को पूरा पढ़े, जिससे आपको सभी उपयोगी जानकरी मिल जाये।
What is Shala Darpan Portal? (शाला दर्पण पोर्टल क्या है?)
राजस्थान गवर्मेंट द्वारा राज्य में एक Shaladarpan के नाम से पोर्टल की शुरूआत की गई है, इस सिस्टम के द्वारा स्कूल लॉगइन अध्यापक स्टाफ की जानकारी और स्टूडेंट की संपूर्ण जानकारी और साथ ही साथ सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए सभी नए अपडेट (Update) आपको यहाँ मिल जायेंगे।
शिक्षा विभाग को गतिशील और पारदर्शी बनाने के लिए Shaladarpan पोर्टल बनाया गया है और अभी यह सिस्टम पुरे तरीके से काम कर रही है. आज इसकी मदद से ज्यादातर पेपर वर्क और स्टूडेंट के लिए भी कही काम आसान बन गए है. इस राज्य के अलावा भारत के और कही राज्य में भी ऐसे ऑनलाइन पोर्टल कार्यरत है.
Shala Darpan Portal गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा संचालित किये जाने वाला एक कार्यक्रम है. इसकी मदद से सरकारी स्कूल या सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल यानि ग्रांट ऐड स्कूल मैं होने वाले सभी प्रकार के विवरण की संपूर्ण जानकरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के माता पिता को मिलती रहे.
इसका मुख्य ध्येय यही है की सभी बच्चो के माता-पिता अपने छात्र छात्राओं की जानकारी यहां पर अपलोड (Upload) सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उनके बच्चे स्कूल में किस प्रकार से पढ़ रहे हैं और साथ ही साथ उनका कितना विकास हो रहा है. आज यह जानकरी सरलता से ऑनलाइन (online) देखि जा सकती है और इसे निश्चित रूप से आप भारत का विकास कह सकते हैं.
No | Detail | Description |
1 | पोर्टल का नाम | राजस्थान शाला दर्पण (Shala Darpan) |
2 | ओफिसिअल वेबसाइट | https://rajshaladarpan.nic.in |
3 | संबंधित राज्य | राजस्थान |
4 | किसके द्वारा चलाया जाता है? | राजस्थान शिक्षा मंत्रालय |
5 | उपयोग | ऑनलाइन लॉगिन द्वारा |
6 | विभाग | राजस्थान शिक्षा विभाग |
7 | मुख्य ध्येय | शिक्षा सम्बंधित जानकरी और उपडेट ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
गोवेर्मेंट ने तय किया है कि राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए यह सभी काम ऑनलाइन किये जाये। इसी मुख्य ध्येय से सरकार द्वारा शाला दर्पण ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है।
इस पोर्टल के जरिये सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से संबंधित सभी सूचनाओं को ऑनलाइन तरीके से अपडेट किया जाएगा। इसी के साथ Shala Darpan rajshaladarpan.nic.in Portal के माध्यम से सूचना एवं इनफार्मेशन को भी ऑनलाइन जोड़कर रखा जायेगा।
इसी के साथ जो शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उन सभी शिक्षकों को की पूरी जानकरी और बायोडाटा जैसे उसकी फोटो, संस्था द्वारा चयनित शिक्षक है या नहीं यह सभी चीजे इस पोर्टल के माध्यम से माता पिता ऑनलइन देख सकते है। यह हेतु मुख्य तौर पर National informatics center द्वारा तैयार किया गया है, यह एक सेन्ट्रल गवर्मेंट विभाग है.
How to Register or Login in Shaladarpan Portal (शालादर्पण पोर्टल में पंजीकरण या लॉगिन कैसे करें)
इस पोर्टल में लॉगिन करना या नया रजिस्ट्रेशन करना बहोत ही आसान है, कोई भी व्यक्ति इस काम को बहोत ही आसानी से कर सकता है. अगर फिर भी आपको कोई समस्या हो रही है तो आपको निचे कुछ steps दिए गए है, आपको बस इसको फॉलो करना है.
- सबसे पहले Shala Darpan आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- राइट कॉर्नर में आपको शाला दर्पण पोर्टल पर लोगिन करने का एक बटन दिखाई देगा, वहा पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसकी फोटो आपको ऊपर दिखाई दे रही है.
- अब आप वह अपनी लॉगिन डिटेल फील करके लॉगिन कर सकते है, या आप अपना नया रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते है.
- आपको सही तरीके से कैप्चा कोड दाखिल करना है, अगर आप गलत कैप्चा दाखिल करते है तो आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करने में मुश्किल हो सकती है.
- जैसी ही आपका लॉगिन या रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा, जहा आप सभी सुविधाओं का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते है.
Shala Darpan Staff login Corner or Staff Window (शाला दर्पण स्टाफ कार्नर or स्टाफ विंडो)
राजस्थान में मौजूद सभी स्कूल के स्टाफ के लिए यहाँ अलग लॉगिन और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन आपको दिया गया है, उस लिंक से सभी अध्यापक लॉगिन कर सकते है. यह बहोत ही आसान है.
- इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी। Link– ShalaDrapan.nic.in
- उसके बाद होम पेज पर आपको ‘लॉगिन’ का चयन करना होगा।
- आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा।
- उसमें आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि डालना होगा।
- विवरण भरने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें।
- फिर आपका लॉगिन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।
Shala Darpan में राजस्थान में मौजूद सभी स्कूल के स्टाफ मेंबर की डिटेल भी कोई भी माता पिता ऑनलाइन आसानी से देख सकते है. इसके अलावा टीचर के लिए भी कही अन्य सुविधा अलग से दियी हुई है, जिससे उनका भी काम आसान हो जायेगा
- Staff Details (स्टाफ विवरण)
- Transfer schedule (स्थानांतरण अनुसूची)
- Staff login and registration (कर्मचारी लॉगिन और पंजीकरण)
- School NIC SD-ID services (स्कूल एनआईसी एसडी-आईडी सेवाएं)
Shala Darpan School login (शाला दर्पण विद्यालय or स्कूल लोगिन)
Shala Darshan Portal सभी उचित सुविधाओं का समावेश करते हुए डिज़ाइन किया गया है. जहा एडमिनिस्ट्रेशन और मेंबर लॉगिन अलग से रखा गया है. इस कारन सभी चीजे व्यवस्थित बनी रहे और सभी सुविधाओं का आसानी से इस्तेमाल किया जा सके.
- सबसे पहले शालादर्पण पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।- ShalaDrapan.nic.in
- होम पेज पर “Login” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगला पेज खुलेगा।
- उसमें आपको ‘स्कूल यूजरनेम सर्च’ पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपने राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक और स्कूल का नाम चुनना होगा।
- सभी विवरण सही-सही भरने के बाद अगला पेज खुलेगा।
शाला दर्पण कार्मिक विवरण (Shala Darpan Personnel Details)
यह पोर्टल मध्य शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से2015 के आसपास के समय में शुरू किया गया था। लेकिन बाद में इसे प्रारंभिक शिक्षा से भी जोड़ दिया गया और अब इसे शाला दर्पण के नाम से एक वेबसाइट बना दिया गया है।
राजस्थान के सभी लोग किसी भी समय इस Shala Darpan पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, जिसके लिए हमारे article में आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा। जिससे आपको घर बैठे ही सारी जानकारी प्राप्त सके।
- सबसे पहले आपको यह ऑनलाइन पोर्टल खोलना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर ‘सिटीजन विंडो’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
- अगले पेज पर “Search Personal Detail” पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी डिटेल खुल जाएगी।
Shala Darpan Internship (शाला दर्पण इंटर्नशिप)
राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल (Rajasthan Shala Darpan Portal) पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरी , महत्वपूर्ण सूचनाएँ शिक्षकों विद्यार्थियों एवं माता पिता गण को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध होती है।
यहाँ पर लॉगइन करना बहुत ही आसान है। पोर्टल से अध्यापकगण शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नया रजिस्ट्रेशन व्ही कर सकते हैं।
शाला दर्पण (Shala Darpan) पोर्टल में आप इंटर्नशिप में B.Ed M.Ed third year and BA, BEd, BSc, B.Ed 4th year 2021-22 में D.El.Ed/B.Ed. 2nd year वर्ष में पढ़ रहे सभी छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते है. यह प्रक्रिया 7 मार्च से ऑनलाइन शुरू हो गयी है और एप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 हैं।
शाला दर्पण विद्यार्थी विवरण (Shala Darpan Vidyarthi Details)
शाला दर्शन के माध्यम से सभी अभिभावक घर बैठे अपने बच्चे का रिपोर्ट कार्ड या रिजल्ट आदि ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह एक पोर्टल है जिसे राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग परिषद द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सक्रीय किया गया है। ताकि शिक्षा से जुड़े सभी डाटा को डिजिटाइज किया जा सके।
Shala Darpan Portal के माध्यम से सभी सरकारी स्कूलों की जानकारी सामान्य नागरिक तक उपलब्ध कराई जाती है। यह पोर्टल हमेशा ऑनलाइन कार्य करता है और रोजाना अपडेट भी होता है। ताकि सभी लोग बच्चो से जुडी कोई भी इम्पोर्टेन्ट जानकारी मिस न कर सकें। आपको इस पोर्टल पर वह डेटा उपलब्ध कराया जाता है जो सभी माता-पिता, छात्रों, कर्मचारियों या सभी कर्मचारियों के लिए बहोत हो आवश्यक है।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलें जिसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है।
- उसके बाद होम पेज खुलेगा, उसमें “सिटीजन विंडो” के विकल्प को चुनें।
- अगले पेज पर आपको “Search Student Report” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर स्टूडेंट की सारी डिटेल्स आ जाएंगी।
Which types of services available on Shala Darpan Portal? (शाला दर्पण पोर्टल पर किस प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं?)
राजस्थान राज्य के सभी निवासी को जिसके बच्चे वहा की स्कूलों में पढ़ते है, उनको सरकार द्वारा इस पोर्टल का प्रयोग करने की सलाह दी गयी है. यहाँ सभी पेरेंट्स विद्यार्थी के पढाई के बारेमे और टीचर और अन्य स्टाफ की जरुरी जानकरी आसानी से घर बैठे online प्राप्त कर सकते हैं.
शाला दर्शन पोर्टल का मुख्य हेतु भी वही है. इसी के साथ साथ आपको यहाँ और कही अन्य माहिती और सुविधा प्रदान कियी जाती है, जो डायरेक्ट शिक्षा विभाग द्वारा नियमित रूप से उपडेट कियी जाती है. आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे मिल जाएगी।
- School report (स्कूल का विवरण)
- School Search (स्कूल खोजें)
- Staff Report (स्टाफ रिपोर्ट)
- Student Report (छात्र रिपोर्ट)
- Scheme Search (योजना खोज)
List of schools registered on Shala Darpan Portal (शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्कूलों की लिस्ट)
- राज्य में प्राथमिक स्कूलों की संख्या-तकरीबन 50,000 के आसपास
- माध्यमिक स्कूलों की संख्या- तकरीबन 14000 के आसपास
- अन्य भाषाओ की स्कूलों की संख्या – तकरीबन 2,000 के आसपास
- कुल स्कूलों की संख्या- तकरीबन 66000 के आसपास
Number of students registered on Rajasthan Shala Darpan Portal (राजस्थान शाला दर्शन पोर्टल पर रजिस्टर्ड विद्यार्थी की संख्या)
- राज्य में प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थी की संख्या-तकरीबन 3250000 के आसपास
- माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थी की संख्या- तकरीबन 4853000 के आसपास
- अन्य भाषाओ स्कूलों में विद्यार्थी की संख्या – तकरीबन 190000 के आसपास
- सभी स्कूलों में विद्यार्थी की संख्या- तकरीबन 8300000 के आसपास
Number of teachers registered on Shala Darpan Portal (शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्टर्ड शिक्षकों की संख्या)
- राज्य में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या-तकरीबन 1,84,000 के आसपास
- माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या- तकरीबन 2,45,000 के आसपास
- अन्य भाषाओ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या – तकरीबन 5000 के आसपास
- सभी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या- तकरीबन 4,00,000 के आसपास
How to get information on Online Shala Darpan Portal? (ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर जानकारी कैसे प्राप्त करें?)
इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बहोत ही आसान है और कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के जरिये रजिस्ट्रेशन करके आसानी से कोई भी उचित माहिती प्राप्त कर सकता है. निचे आपको उपयोग के कुछ steps दिए गए है, आपको बस इसको फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको ओफिसिअल शाला दर्पण के वेबसाइट को विजिट करें या एंड्राइड ऐप डाउनलोड करे।
- Portal के Home Page पर Citizen Window ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहा पर स्कूल खोजे, स्कूल की रिपोर्ट, छात्र की रिपोर्ट, और स्टाफ की रिपोर्ट ऑप्शन का अपने जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है.
- अनुचित Option को सेलेक्ट करते ही आपको अनुरूप जानकारी देखने को मिल जाएगी।
- अपना PIN नंबर दर्ज करें और GO बटन पर क्लिक करें.
- आपको अपने पिन कोड के सभी स्कूलों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी, जहा से आप जरुरी कोई भी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है.
Features of Shala Darpan Portal (शाला दर्शन पोर्टल की विशेषताएं)
- सभी शिक्षक अपना डाटा ऑनलाइन उपडेट कर सकते है.
- विद्यार्थी की रिपोर्ट की पूरी जानकारी
- पुरे साल का शिक्षण मॉडल
- ऑनलाइन रिपोर्ट कार्ड
- विद्यार्थीओ के अटेंडेंस की जानकरी
- अध्यापको के अटेंडेंस की जानकरी
- समय की बचत होगी।
- यह पूरी सिस्टम पारदर्शक है.
- पेपर की मुख्य रूप से बचत होगी।
- सभी माता पिता को शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्कूल व शिक्षा विभाग से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।
- स्कूल के सभी अध्यापक और अन्य कर्मचारियों की जानकारी को अब घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते है।
- पूरी सिस्टम ऑटोमेटिक काम करती है और आपको उपडेट प्रदान करती है.
- कोई भी व्यक्ति शिक्षा से जुडी सभी सूचनाएं ऑनलाइन देख सकता है।
- आप शिक्षा से जुड़ा अपना अपने कोई भी प्रश्न यहाँ रजिस्टर कर सकते है.
- स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपडेट मिलते रहेंगे।
- डिजिटलाइज़ेशन से लोगो को काफी फायदा होगा।
How to use Shala Darpan Mobile App? (शाला दर्पण मोबाइल ऐप उपयोग कैसे करें?)
स्टूडेंट्स और शिक्षक अपने एंड्राइड मोबाइल पर इस ऐप को Google PlayStore पर से डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे आपको वेबसाइट सभी ऑप्शन मिलते है, ठीक उसी तरह से आपको एंड्राइड ऐप में भी सभी ऑप्शन मिल जायेगे। जबकि आपको एंड्राइड ऐप में इस पोर्टल का उपयोग करने में और भी सरलता हो सकती है.
Advantages of Shala Darpan Portal (शाला दर्पण पोर्टल के फायदे)
- सभी छात्रों को एक स्मार्ट कार्ड आईडी प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से वे स्कूल जा सकते हैं और स्वाइप मशीन के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।
- शैक्षिक संस्थानों का एक बहुत बड़ा डेटाबेस इस पोर्टल द्वारा संचालित होता है।
- जो कोई भी अपने छात्रों को अच्छी शिक्षा या मार्गदर्शन देना चाहता है वह इस पोर्टल का उपयोग कर सकता है।
- सभी छात्रों का रिकॉर्ड और अकादमिक प्रदर्शन निश्चित रूप से सुरक्षित रखा जाता है।
- इसके साथ ही पाठ्यक्रम और शिक्षा संसाधनों के पीडीएफ फॉर्म आपको उपलब्ध कराए जाते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से बहुत ही कम समय में आपको सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।
FAQ
शाला दर्पण पोर्टल क्या है? (What is Shala Darpan Portal?)
इस पोर्टल के माध्यम से सभी छात्र और शिक्षक उनके स्कूल से जुड़ी जानकारी और अपडेट घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
शाला दर्पण पोर्टल में लॉगिन करे? (How to login in Shala Darpan Portal?)
यहाँ लॉगिन करना या नया रजिस्ट्रेशन करना बहोत ही आसान है, कोई भी इस काम को आसानी से कर सकता है. आपको राइट कार्नर में एक लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा, वहा से आप डिटेल फील करके लॉगिन कर सकते है.
शाला दर्पण स्टाफ विंडो कैसे ओपन करे? (shala darpan staff login)
राजस्थान में मौजूद सभी स्कूल के स्टाफ के लिए यहाँ अलग लॉगिन और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन आपको दिया गया है, उस लिंक से सभी अध्यापक लॉगिन कर सकते है. यह बहोत ही आसान है.
राजकीय विद्यालय शाला दर्पण पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
किसी भी नए यूजर के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहोत ही आसान है. आपको पोर्टल में राइट कार्नर में एक लॉगिन बटन मिलेगा, जिसमे आपको स्कूल से दिया गया पासवर्ड और यूजर नेम का इस्तेमाल करना है.
Summary
आशा है की “शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ कार्नर, स्कूल लोगिन, कार्मिक विवरण और इंटर्नशिप से जुड़ी जानकारी (Shala Darpan Staff Window Login, Registration, Internship and School Login Information)” Post आपको पसंद आया होगा और आपको जो जरुरी जानकरी चाहिए थी वह आपको मिल गयी होगी। अगर फिरभी आपके पास कोई प्रश्न है तो आप निचे comment कर के हमें बता सकते है और हमारे ब्लॉग hindi-english.com को विजिट करते रहे.