50+ फलों के नाम | Fruits Name In Hindi and English

फल तो हम रोज ही खाते है, पर क्या आपको सभी फलो के नाम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पता है? अगर नहीं है तो चलिए “फलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Fruits Name In Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल में हम यह नाम मजेदार तरीके से सीखते है।

सभी फलों और सब्जियों में महत्वपूर्ण विटामिन, खनिज और अन्य रसायन होते हैं, इसके साथ इनमें काफी मात्रा में फाइबर भी होता है। आज हमारे पास फलों और सब्जियों की हजारो किस्में उपलब्ध हैं और उन्हें तैयार करने, पकाने और परोसने के कई अलग अलग तरीके हैं। फलों और सब्जियों से भरपूर आहार आपको कैंसर, डायबिटीस और हृदय रोग जैसी बिमारिओ से बचने में मदद कर सकता है।

Contents show

आज के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए फल आपके दैनिक आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना जरूरी है। निश्चित रूप से यह जंक फ़ूड से काफी स्वास्थ्यवर्धक होते हैं और इनमें विटामिन और खनिज पर्याप्त मात्रा में होते हैं, जो आपको स्वस्थ रखने में काफी मदद कर सकते हैं।

List of All Fruits Name in Hindi and English (हिंदी और अंग्रेजी में सभी फलों के नामों की सूची)

फलो में सेब को सबसे हेल्दी माना जाता है और जो हर रोज एक सेब खाने से आप कम बीमार होते है। इसी लिए भले ही आप बाहार का खाना खाये लेकिन अपनी डायट में फलो को भी जरूर शामिल करे। इस सूचि में हमने हमारे आसपास आसानी से मिलने वाले फलो को शामिल किया है, चलिए तो फलो के नाम की सूचि की और बढ़ते है।

fruits name in hindi and english
fruits name in hindi and english
No.Fruits PicturesFruits Name in EnglishFruits Name in Hindi
1fruit-name-appleApple (एप्पल)सेब (Seb)
2fruit-name-mangoMango (मैंगो)आम (Aam)
4fruit-name-bananaBanana (बनाना)केला (Kela)
5fruit-name-orangeOrange (ओरेंज)संतरा (Santra)
6fruit-name-coconutCoconut (कोकोनट)नारियल (Nariyal)
7fruit-name-pineapplePineapple (पाइनएप्पल)अनानास (Ananas)
8fruit-name-black-currantGrapes (ग्रेप्स)अंगूर (Angur)
9fruit-name-papayaPapaya (पपाया)पपीता (papita)
10fruit-name-sapotaSapota or Naseberry (सपोटा)चीकू (Chiku)
11fruit-name-guavaGuava (गुआवा)अमरूद (Amrud)
12fruit-name-lemonLemon (लेमन)नींबू (Nimbu)
13fruit-name-sugar-caneSugar cane (शुगर केन)गन्ना (Ganna)
14fruit-name-watermelonWatermelon (वाटरमेलन)तरबूज (Tarbuj)
15fruit-name-muskmelonMuskmelon (मस्कमेलन)खरबूजा (Kharbuja)
16fruit-name-cranberryApricots (एप्रिकोट्स)आलू बादाम (Allo Badam)
17fruit-name-almondAlmond (आलमंड)बादाम (Badam)
18fruit-name-pomegranatePomegranate (पोमेग्रेनेट)अनार (Anar)
19fruit-name-raisinsRaisins (रेज़िन)किशमिश (Kishmish)
20fruit-name-barberryBarberry (बार्बरी)बर्बरी (barbary)
21fruit-name-blueberryBlueberry (ब्लूबेरी)ब्लूबेरी (Blueberry)
22fruit-name-black-currantBlack Currant (ब्लेक करंट)फालसेब (Fal Seb)
23fruit-name-water-chestnutWater chestnut (वोटर चेस्टनट)सिंघाड़ा (Sindhada)
24fruit-name-blackberryBlackberry (ब्लैकबेरी)जामुन (Jamun)
25fruit-name-cashewsCashews (केश्यू)काजू (kaju)
26fruit-name-cherryCherry (चेरी)चेरी (Cheri)
27fruit-name-custard-appleCustard Apple (कस्टर्ड ऐपल)सीताफल (Sitafal)
28fruit-name-datesDate (डेट)खजूर (Khajur)
29fruit-name-dragon-fruitDragon Fruit (ड्रेगन फ्रूट)ड्रैगन फल (Dregan Fal)
30fruit-name-figFig Fruit (फिग फ्रूट)अंजीर (Anjir)
31fruit-name-lycheeLychee (लीची)लीची (lichi)
32fruit-name-nutMacadamia nut (मकाडमीया नट)अखरोट (Akhrot)
33fruit-name-mulberryMulberry (मालबेरी)शहतूत (Sahtut)
34fruit-name-nutNut (नट)अखरोट (Akhrot)
35fruit-name-arecaAreca nut (एरिका नट)सुपारी (Supari)
36fruit-name-pearPear (पियर)नाशपाती (naspati)
37fruit-name-jackfruitJack-fruit (जैकफ्रूट)कटहल (Kathal)
38fruit-name-pistachioPistachio (पिस्ताचिओ)पिस्ता (Pista)
39fruit-name-lemonSweet Lime (स्वीट लाइम)मोसंबी (Mosambi)
40fruit-name-citrusCitrus (सिट्रस)चकोतरा (Chakotra)
41fruit-name-tamarindTamarind (टमरिंड)इमली (Imli)
42fruit-name-prickly-pearPrickly pear (प्रिक्ली पियर)कांटेदार नाशपाती (Kantedar Naspati)
43fruit-name-strawberryStrawberry (स्ट्रॉबेरी)स्ट्रॉबेरी (Strobery)
44fruit-name-raspberryRaspberry (रासबेरी)रासबेरी (Rasbery)
45fruit-name-acai-berryAcai Berry (एकै बेरी)काला जामुन (Kala Jamun)
46fruit-name-kiwiKiwi (कीवी)कीवी (Kivi)
47fruit-name-datesDry Dates (डेट्स)खजूर (Khajur)
48fruit-name-cranberryCranberry (क्रेनबेरी)क्रैनबेरी (Krenberi)
49fruit-name-pineberryPine berry (पाइन बेरी)पाइनबेरी (Painberi)
50fruit-name-wood-appleWood Apple (वुड एप्पल)कैथा (Kaitha)
51fruit-name-gooseberryGooseberry (गुसबेरी)करौंदा (Karonda)

ऊपर आपने सभी लोकप्रिय फलो का एक लिस्ट देखा, लेकिन इसके अलावा भी अन्य फल है जिसे ड्राय फ्रूट कहते है। ड्राय फ्रूट की सूचि आपको अलग से निचे दियी गयी है।

All Dry Fruits Name in Hindi and English (सभी सूखे मेवों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में)

No.Dry Fruits Name in EnglishDry Fruits Name in Hindi
1Almond बादाम (Badam)
2Pistachio पिस्ता (Pista)
3Cashew काजू (kaju)
4Raisins किशमिश (Kishmish)
5Walnut अखरोट (Akhrot)
6Dates खजूर (Khajur)
7Apricot खुबानी (Bukhani)
8Dry Dates सूखे खजूर (Sukhe Khajur)
9Dry Coconuts सूखे नारियल (Sukhe Nariyal)
10Areca Nut सुपारी (Supar)
11Dry Figs सूखे अंजीर (Sukhe Anjir)
12Lotus Seeds कमल के बीज (Kamal ke Bij)
13Peanuts मूंगफली (Mungfali)
14Pine Nutsचिलगोजा (Chilgoja)
15Pumpkin Seeds कद्दू के बीज (Kaddu Ke Bij)
16Watermelon Seeds तरबूज के बीज (Tarbij Ke Bij)

ऊपर बताए गए सभी फलो के नामें सभी सूखे मेवे हैं। वैसे तो यह सभी फलो की सूचि में ही आते है पर यह सभी फल कच्चे नहीं खा सकते। इसको सूखे होने के बाद खाया जाता है, इसी वजह से इसे ड्राई फ्रूट कहा जाता है.

Fruits Names in Hindi and English PDF (फलों के नाम की पीडीएफ)

अगर आपको फलों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए, तो आप निचे दिये गए लिंक के माध्यम से फ्री में प्राप्त कर सकते है। यह PDF हमारी टीम द्वारा तैयार कियी गयी है, एक्सटर्नल सोर्स का लिंक या कॉपी नहीं कियी गयी। आप इस पीडीएफ फाइल को अपने दोस्तों को जरूर शेर कर सकते है और हमारे ब्लॉग के बारेमे जानकारी दे सकते है।

वैसे तो दुनिया में हजारों फलों के प्रजाति उपलब्ध हैं लेकिन यहां हम भारत के सबसे लोकप्रिय 10 फलों के बारे में चर्चा करेंगे। शायद यह जानकरी आपको पता नहीं होगी.

  1. Apple: सेब
  2. Banana: केला
  3. Mango: आम
  4. Grapes: अंगूर
  5. Sapota or Naseberry: चीकू
  6. Orange: संतरा
  7. Watermelons: तरबूज
  8. Papaya: पपीता
  9. Dragon Fruit: ड्रैगन फ्रुट या कमलम
  10. Kiwi: कीवी

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

20 फलों के नाम इंग्लिश में बताइए

Apple, Mango, Banana, Orange, Coconut, Pineapple, Grapes, Papaya, Sapota, Guava, Lemon, Sugar cane, Watermelon, Muskmelon, Apricots, Pomegranate, Black Currant और Water chestnut जो भारत में मुख्य रूप से खाये जाते है और उगाये जाते है.

1000 फलों के नाम बताइए।

वैसे तो फलो के 1000 से ज्यादा किस्मे विश्व में मौजूद है पर उनकी सूचि बनाना थोड़ी मुश्किल है. इस आर्टिकल में आपको 50 से ज्यादा फलो के नाम की एक सूचि मिल जाएगी।

विटामिन सी वाले फलों के नाम कोनसे है?

खरबूजा, संतरा, अंगूर, कीवी फल, आम, पपीता, तरबूज, अनानस, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी में मुख्य रूप से विटामिन सी पाया जाता है.

विटामिन डी वाले फलों के नाम कोनसे है?

संतरा और बादाम में मुख्य रूप से विटामिन डी मिलता है.

पांच फलों के नाम (Panch falon ke naam)

सेब, आम, केला, संतरा और चीकू भारत के 5 लोकप्रिय फल है, जो सभी जगाय आसानी से पाया जाता है.

ड्रैगन फल का हिंदी नाम क्या है? (dragon fruit in Hindi name)

वैसे तो हिंदी में भी इसका नाम ड्रैगन फल है, पर इसको हाल ही में गुजरात में “कमलम” नाम दिया गया है.

कीवी फल का नाम हिंदी नाम क्या है? (kiwi fruit in Hindi name)

यह एक विदेशी फल है जिसका हिंदी नाम भी कीवी ही है.

अर्जुन ट्री का हिंदी में नाम क्या है? (arjun tree fruit Hindi in hindi)

यह एक तमिल जाड है जिसका हिंदी नाम सामान है.

ब्लेकबेरी का हिंदी में नाम क्या है? (black berry fruit name in Hindi)

इसके बारेमे मुझे जानकरी है तब तक इसे सेतुर कहा जाता है, जो काले जामुन जैसे पर छोटे फल है.

एवोकाडो का हिंदी में नाम क्या है? (Avocado fruit name in Hindi)

Avocado एक नाशपाती जैसे दिखने वाला फल है जिसे हिंदी में भी एवोकाडो कहा जाता है. यह मूल रूप से उतर अमरीकी और मेक्सिकन फल है.

Disclaimer (अस्वीकरण)

हम सभी जानकारी को चेक करने के बाद ही name.hindi-english.net पर अपलोड करते है, फिर भी हो सकता है कि यहां हमसे टाइप करने में कोई गलती हो गई हो। हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं और यदि आपको ऐसी कोई त्रुटि मिलती है तो कृपया नीचे कमेंट करें, ताकि हम उसे ठीक कर सकें। हमारे ब्लॉग पर विज़िट करने लिए आपका धन्यवाद।

Summary (सारांश)

आशा है की “50+ India’s Popular Fruits Name In Hindi and English- Falo Ke Naam Hindi Me (भारतीय फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में)” आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको जो जानकरी चाहिए थी वह आपको मिल गयी होगी। अगर आपको फिरभी कोई प्रश्न है तो आप निचे comment कर के हमें बता सकते है और हमारे ब्लॉग name.hindi-english.com को विजिट करते रहे.

Leave a Comment