30+ वाहनों के नाम | Vehicles Name in Hindi and English

आप भी हर रोज कही भी जाने के लिए कोई न कोई वाहन का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, पर क्या आप उन सभी के नाम जानते है? अगर नहीं तो चलिए “वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name in Hindi and English With Pictures)” पोस्ट में उनके बारेमे जानते है मजेदार तरीके से।

ज्यादातर किसी भी वाहन का इस्तेमाल लोगो या किसी भी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहोचाने के लिए किया जाता है। हलाकि यह हो सकता है की दो जगह की दुरी, केपेसिटी और समय को ध्यान में रखते हुए अलग अलग वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्यों की सभी के कुछ फायदे है और कुछ नुकशान, यह आपके ऊपर निर्भर है।

वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name in Hindi and English)

आज हम छोटी सायकिल से लेकर बड़े कार्गो विमान या मालवाहक जहाज का इस्तेमाल करते है। हमने शुरुवात एक सायकिल से कियी थी लेकिन आज हम हाई स्पीड गाड़ियों से लेकर अंतरिक्ष यान तक चलाते है। कही सालो और नवीनतम तकनीक के बाद यात्रा करने के तरीके में काफी बदलाव आया है। तो चलिए आज के सबसे लेटेस्ट विहिकल के नाम की जानकरी प्राप्त करते है।

vehicles name in hindi and english with pictures
NoVehicle Name in EnglishVehicle Name in Hindi
1Bicycleसाइकिल (Saykal)
2Bikeबाइक (Byke)
3Motorcycleमोटर साइकिल (Motar Syakal)
4Scooterस्कूटर (Skootar)
5Auto Rickshawऑटो रिक्शा (Auto RIksha)
6Bullock Cartबैलगाड़ी (Bail Gadi)
7Horse Carriageघोड़ागाड़ी (Ghoda Gadi)
8Carकार (Kar)
9Busबस (Bas)
10Truckट्रक (Trak)
11Trainरेलगाड़ी (Relgadi)
12Metroमेट्रो (Metro)
13Boatनाव (Nav)
14Ferryनौका (Nauka)
15Shipजहाज (Jahaj)
16Submarineपनडुब्बी (Pandubi)
17Cargo Shipमालवाहक जहाज (Malvahak Jahaj)
18Helicopterहेलीकॉप्टर (Helikopter)
19Aeroplaneविमान (Viman)
20Space Shipअंतरिक्ष यान (Antriksh Yan)
21Jetजेट (Jet)
22Police Carपुलिस की कार (Pulis Ki Kar)
23Ambulanceएम्ब्युलेंस (Embyulans)
24Fire Truckदमकल ट्रक (Dakmal Truck)
25Taxi (Cab)टैक्सी (Texi)
26Delivery Vanसामान पहुचाने वाली गाड़ी (Saman Pahochane Wali Gadi)
27Dump Truckखदानों में चलने वाला ट्रक (Khadano Me Chalne Wala Truck)
28Carriageसवारी डिब्बा (Savari Dibba)
29Tractorट्रैक्टर (Tektar)
30Craneक्रेन (Kren)
31Bulldozerबुलडोज़र (Buldozer)
32Road Rollerरोड रोलर (Rodrolar)
33Harvesterफ़सल काटने की मशीन (Fasal Katne Ki Mashin)
34Hot Air Balloonगर्म हवा का गुब्बारा (Garm Hava Ka Gubbara)
35Rope-wayरोप-वे (Rop-ve)

अब आपको सभी नाम के बारेमे जानकरी प्राप्त हो गयी होंगी, तो चलिए इनके बारेमे कुछ रोचक तथ्यों के बारेमे जानते है।

वाहनों के नाम पीडीएफ (Vehicles Name in Hindi and English PDF)

अगर आपको वाहनों के नाम PDF फॉर्मेट में चाहिए, तो आप निचे दिये गए लिंक के माध्यम से फ्री में प्राप्त कर सकते है। यह PDF हमारी टीम द्वारा तैयार कियी गयी है, एक्सटर्नल सोर्स का लिंक या कॉपी नहीं कियी गयी। आप इस पीडीएफ फाइल को अपने दोस्तों को जरूर शेर कर सकते है और हमारे ब्लॉग के बारेमे जानकारी दे सकते है।

वाहनों के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य (Amazing Facts About Vehicles)

  • पहली व्यावहारिक कार का श्रेय कार्ल बेंज को दिया जाता है, जिन्होंने 1886 में सबसे पहले कार का निर्माण किया था।
  • सबसे तेज़ उपलब्ध कार बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ है, जिसकी शीर्ष गति 300 मील प्रति घंटे से अधिक है।
  • हार्ले-डेविडसन कंपनी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माताओं में से एक है, जिसकी स्थापना 1903 में हुई थी।
  • कावासाकी H2 एक मोटरसाइकिल है जो 400 किमी प्रति घंटे की सैद्धांतिक तेज स्पीड के साथ सबसे तेज़ उत्पादन मोटरसाइकिल का रिकॉर्ड रखती है।
  • दुनिया के सबसे बड़े डंप ट्रक, BelAZ 75710 की पेलोड क्षमता 450 मेट्रिक टन है।
  • पहली साइकिल का आविष्कार 1817 में कार्ल ड्रैस ने किया था।
  • दो भाई ऑरविल और विल्बर को 1903 में दुनिया के पहले सफल संचालित हवाई जहाज, राइट फ़्लायर का आविष्कार और निर्माण करने का श्रेय दिया जाता है।
  • एंटोनोव एएन-225 मिरिया दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है, जिसमें छह टर्बोफैन इंजन और 88.4 मीटर का पंख है।
  • पहला व्यावहारिक हेलीकॉप्टर, सिकोरस्की आर-4, 1944 में बनाया गया था।
  • दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज सिम्फनी ऑफ द सीज़ है, जो रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल द्वारा संचालित है।
  • अब तक बनी सबसे तेज़ नाव स्पिरिट ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया है, यह एक हाइड्रोप्लेन है, जिसने 1978 में 318.75 मील प्रति घंटे की जल गति का रिकॉर्ड बनाया था।
  • दुनिया की सबसे तेज़ ट्रेन शंघाई मैग्लेव है, जो 431 किमी/घंटा तक की गति तक पहुँच सकती है।
  • सबसे लंबी रेलवे लाइन ट्रांस-साइबेरियन रेलवे है, जो 9,200 किलोमीटर तक फैली हुई है।
  • अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग, बज़ एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स के साथ अपोलो 11 मिशन ने 1969 में चंद्रमा पर पहले इंसान को सफलतापूर्वक उतारा।
  • टेस्ला कंपनी द्वारा निर्मित टेस्ला रोडस्टर, लिथियम-आयन बैटरी द्वारा चलने वाली पहली कार थी और इसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विकास में मदद की।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार शहरी क्षेत्रों में परिवहन के लोकप्रिय साधन बन गए हैं, जो पारंपरिक वाहनों के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करते हैं।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान कौनसा है?

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान एयरबस A380 है, जो एक डबल-डेक, चौड़ी बॉडी, चार इंजन वाला हवाई जहाज है। इसकी लम्बाई लगभग 72.73 मीटर और 5,60,000 किलोग्राम वजन के साथ उड़ सकता है।

दुनिया का सबसे बड़ा पानी का जहाज़ कौनसा है?

दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान प्रील्यूड एफएलएनजी है, जो एक प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण जहाज़ है। इसकी लम्बाई लगभग 488 मीटर और ऊंचाई लगभग 74 मीटर है।

दुनिया की सबसे महंगी कार कौनसी है?

दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाटी ला वोइचर नॉयर है, जिसकी कीमत लगभग $18.68 मिलियन USD है। इसके अलावा यह इतनी खूबसूरत है की किसी को भी इसको खरीदने का मन करेंगे, लेकिन यह लिमिटेड एडिशन है।

Summary (सारांश)

आशा है की “वाहनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Vehicles Name in Hindi and English With Pictures)” आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको जो जानकरी चाहिए थी वह आपको मिल गयी होगी। अगर आपको फिरभी कोई प्रश्न है तो आप निचे comment कर के हमें बता सकते है और हमारे ब्लॉग hindi-english.com को विजिट करते रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *